इंडिया न्यूज, पीलीभीत:
Pilibhit GangRape Case: प्रदेश के पीलीभीत के बरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में 8 दिन पहले 16 साल की नाबालिग छात्रा के साथ घर से महज 500 मीटर की दूरी पर एक गन्ने के खेत गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस ने 8 दिन बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक पूरी घटना को अंजाम नाबालिग छात्रा के नाबालिग प्रेमी ने दिया था।
बीते 13 नवंबर को बरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में रहने वाली नाबालिग छात्रा घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए निकली थी, देर शाम छात्रा के भाई को छात्रा का शव गांव के बाहर ही गन्ने के खेत में बरामद हुआ। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने गैंग रेप और हत्या का मुकदमा दर्ज कर जाचं शुरू कर दी थी। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने घटना के 8 दिन बाद पीलीभीत के पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया है। एसपी के मुताबिक छात्रा की हत्या उसके प्रेमी ने ही की थी।
बरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव के रहने वाले व्यक्ति ने 13 नवंबर को अपनी पुत्री के कोचिंग जाते समय अपहरण होने की सूचना पुलिस को दी थी, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर, नाबालिग छात्रा की तलाश कर दी थी। इसी बीच 13 नवंबर की देर रात नाबालिग छात्रा का शव गांव के ही किनारे गन्ने के खेत में पड़ा मिला। छात्रा के शव के पास साइकिल, स्कूल बैग, नोटबुक आदि चीजें बरामद हुई।
तत्काल मौके पर पुलिस बल बुलाकर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को छानबीन के लिए बुलाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमे को हत्या, गैंगरेप, पॉस्को एक्ट की धाराओं में तब्दील कर दिया गया।
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने बताया है कि घटना के बारे में और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग को लेकर नाबालिक आरोपी के दोस्तों से पूछताछ की गई। आरोपी के घर से नाबालिग छात्रा द्वारा लिखे गए 10 प्रेम पत्र भी बरामद हुए हैं। आरोपी किशोर और मृतक छात्रा के पिता का मोबाइल फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार मृतक छात्रा अपने पिता के मोबाइल से ही आरोपी किशोर से संपर्क करती थी और हम नार्को टेस्ट के लिए भी प्रयास कर रहे हैं।