होम / Finance Minister Suresh Khanna Press Conference : राज्य के संसाधनों पर गरीबों का पहला हक, वित्तमंत्री ने राजस्व प्राप्तियों का दिया हिसाब

Finance Minister Suresh Khanna Press Conference : राज्य के संसाधनों पर गरीबों का पहला हक, वित्तमंत्री ने राजस्व प्राप्तियों का दिया हिसाब

• LAST UPDATED : April 7, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ।

Finance Minister Suresh Khanna Press Conference : वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि राज्य के संसाधनों पर पहला हक गरीबों का है। भाजपा अपने संकल्प पत्र के प्रत्येक वादे को पूरा करने के साथ वित्तीय प्रबंधन पर पूरा नजर रखेगी। सरकार ऐसा कोई कदम नहीं उठाएगी जिससे लगे कि खजाना लुटाया जा रहा है। वित्तमंत्री ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष 2021-22 में 1 लाख 47 हजार 843 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई है। जो कि 2020-21 के मुकाबले  25 हजार 226 करोड़ ज्यादा है। इसके पहले 2020-21 में 122226 करोड़ की प्राप्ति हुई थी।

भाजपा के संकल्प पत्र पर जनता को भरोसा (Finance Minister Suresh Khanna Press Conference)

राज्य को जीएसटी के मद में 9649 करोड़, वैट में 4945.24 करोड़ अधिक, आबकारी में 6260.79 करोड़ ज्यादा राजस्व की प्राप्ति हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ऐसा कुछ नहीं होगा जिससे वित्तीय प्रबंधन पर नकारात्मक प्रभाव पड़े। चुनाव में कुछ दलों ने बिना सोच विचार के जिस तरह वादे किए और एजेंडा दिया वह बड़ी चुनौती थे। जनता ने उन पर भरोसा नहीं किया। मंत्री ने कहा कि जनता ने भाजपा के संकल्प पत्र पर भरोसा किया है। सरकार संकल्प पत्र को लागू करेगी और वित्तीय प्रबंधन पर भी नजर रखेगी।

(Finance Minister Suresh Khanna Press Conference)

Also Read : Work in a Planned Manner for the Economy : अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए ठीक से करें काम, सीएम योगी ने अफसरों को दिए आदेश

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox