होम / Company accused of cheating in Lucknow : लखनऊ में ठगी की आरोपी कंपनी, अनी बुलियन के एमडी की संपत्ति की हुई कुर्की

Company accused of cheating in Lucknow : लखनऊ में ठगी की आरोपी कंपनी, अनी बुलियन के एमडी की संपत्ति की हुई कुर्की

• LAST UPDATED : April 8, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ:

Company accused of cheating in Lucknow निवेश पर मोटा मुनाफा देकर हजारों करोड़ रुपये हड़पने वाली कंपनी अनी बुलियन कंपनी के मालिकों की संपत्ति पुलिस ने कुर्क करनी शुरू कर दी है। शुक्रवार को लखनऊ में कई स्थानों पर कंपनी के एमडी समेत कई आरोपियों की संपत्ति को कुर्क किया गया। बुधवार व बृहस्पतिवार को अयोध्या पुलिस ने कुमारगंज कस्बे व आसपास स्थित इन जालसाजों की संपत्तियों को कुर्क की थी। कंपनी के एमडी पर गैंगस्टर की भी कार्रवाई की गई है।

150 से अधिक केस हैं दर्ज Company accused of cheating in Lucknow

पुलिस ने अब तक अनी बुलियन के एमडी समेत उनके सहयोगियों की करीब 25.40 करोड़ की चल-अचल संपत्ति कुर्क की है। आरोपियों पर अयोध्या और लखनऊ में 150 से अधिक केस दर्ज हैं। अयोध्या पुलिस ने लखनऊ में अनी बुलियन के एमडी अजीत कुमार गुप्ता के खातों में जमा 11.21 लाख रुपये, 15 लाख की गाड़ी, 20.40 करोड़ का मकान, फ्लैट को जब्त किया है।

आरोपी अजीत के पास लखनऊ के शक्ति रेजीडेंसी चिनहट में 55 लाख का फ्लैट, विराटखंड गोमतीनगर में 1.20 करोड़ का बंगला, सरोजनीनगर में 25 लाख की भूमि, विजयखंड गोमतीनगर में 65.65 लाख के तीन फ्लैट, कमला नेहरू मार्ग चौक में 6 करोड़ की व्यावसायिक संपत्ति, सरायमाली खां में दो करोड़ की जमीन, आरकेपुरम चिनहट में 2.50 करोड़ का आवासीय फ्लैट है।

Also Read : Coronavirus Increasing in Delhi NCR : फिर से बढ़ने लगे कोरोना के मामले, अप्रैल में दिल्ली में आए सबसे ज्यादा केस

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox