होम / Important information for Railway Passengers : झांसी और आगरा इंटरसिटी समेत कई ट्रेनें निरस्त

Important information for Railway Passengers : झांसी और आगरा इंटरसिटी समेत कई ट्रेनें निरस्त

• LAST UPDATED : April 10, 2022

Important information for Railway Passengers


इंडिया न्यूज, कानपुर : Important information for Railway Passengers कानपुर के जूही के गुड्स मार्शिलिंग यार्ड में इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग की वजह से ब्लॉक लेने के कारण आगरा और झांसी इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी।

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

Important information for Railway Passengers

ट्रेन नंबर 12179, 12180 आगरा इंटरसिटी 11 से 13 अप्रैल तक नहीं चलेगी। 14 अप्रैल को चलने वाली ट्रेन नंबर 11124 बरौनी एक्सप्रेस बरौनी से और 13 अप्रैल को ग्वालियर से चलने वाली ट्रेन (संख्या 11123) निरस्त रहेगी। कानपुर-झांसी इंटरसिटी एक्सप्रेस (01813/01814) 11 से 14 अप्रैल को निरस्त रहेगी।

दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस (18203) 10 और 12 अप्रैल को और कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस (18204) 11 और 13 अप्रैल को निरस्त रहेगी। कानपुर सेंट्रल से टूंडला के बीच चलने वाली मेमू (04187/04188) 11 से 13 अप्रैल तक कानपुर सेंट्रल तक नहीं आएगी। इस दौरान यह ट्रेन टूूंडला से पनकीधाम स्टेशन तक ही चलेगी।

ये ट्रेनें विलंब से चलेंगी Important information for Railway Passengers 

12 अप्रैल को 11124 बरौनी एक्सप्रेस तीन घंटे लेट चलेगी। 12 अप्रैल को 15066 पनवेल एक्सप्रेस ढाई घंटे लेट चलेगी। 13 अप्रैल को 12589 राप्तीसागर ढाई घंटे, 12597 गोरखपुर-सीएसटीएम एक्सप्रेस कानपुर तक दो घंटे, 19306 कामाख्या एक्सप्रेस डेढ़ घंटे लेट करके चलाई जाएगी। 11 और 12 अप्रैल को 15065 पनवेल कानपुर से लखनऊ के बीच एक घंटे लेट करके चलाई जाएगी।

Also Read : Railway route will be disrupted : इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग के कारण कई ट्रेनों का संचालन होगा प्रभावित

Connect With Us : Twitter Facebook

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox