इंडिया न्यूज, वाराणसी ।
It is Hot in Varanasi : वाराणसी में अप्रैल के दूसरे हफ्ते में तेज गर्मी पड़ रही है। दिन के साथ ही अब रात का भी तापमान सामान्य से 2-4°C ऊपर ही रह रहा है। वहीं अब 15 किलोमीटर की गति से पुरवा हवा भी चलने लगी है। इस हवा का विस्तार महज पूर्वी यूपी तक ही सीमित है। इससे लोगों का हाल बेहाल हो चुका है। हालांकि पुरवा के आने से मौसम में नमी आई है और अब झुलसाने वाली गर्मी पसीने भी छुड़ा रही है। अब बरसात वाली स्थिति तैयार हो रही है। अनुमान है कि 18 अप्रैल के बाद मौसम में कुछ बदलाव हो। (It is Hot in Varanasi)
वाराणसी का अधिकतम तापमान 41.5°C तक पहुंच गया है। हालांकि रविवार के मुकाबले यह 2°C कम ही दर्ज किया गया, मगर अभी भी अधिकतम तापमान सामान्य से भी 3°C ज्यादा दर्ज किया गया। रात का तापमान अब बढ़कर 22.4°C तक हो चुकी है। यह दर्शाता है कि न्यूनतम तापमान काफी तेजी से ऊपर चढ़ रहा है। मौसम विज्ञान विभाग की ओर से भविष्यवाणी की गई है कि लू अभी भी दो दिन तक चलेगा।
ह्यूमिडिटी 23% तक बढ़ी (It is Hot in Varanasi)
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वातावरण में नमी बढ़ गई है। ह्यूमिडिटी 23% तक हो गई है। पुरवा के साथ नमी आ रही है और अब एक सप्ताह बाद हम बारिश का अनुमान कर सकते हैं। बंगाल की ओर से आ रही नमी का विस्तार यूपी में केवल वाराणसी और पूर्वांचल के कुछ जिलों तक ही है।
(It is Hot in Varanasi)