इंडिया न्यूज, गाजियाबाद : Tundla Delhi EMU will be Canceled on April 22 उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने बताया दिल्ली-हावड़ा रूट (Delhi-Howrah route) पर बृहस्पतिवार से अगले आठ दिन तक ट्रेनों का संचालन बाधित रहेगा। प्रयागराज मंडल के सोमना स्टेशन (Somna station) पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य (non-interlocking work) के चलते यातायात प्रभावित रहेगा। इस दौरान गाजियाबाद से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को गाजियाबाद से खुर्जा के बीच रोका जाएगा। ऐसे में यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
लखनऊ-नई दिल्ली एक्सप्रेस को 17 व 18 अप्रैल को टूंडला में 45 मिनट और पुरी-आनंद विहार एक्सप्रेस को 15 से 60 मिनट तक रोका जाएगा। इसी रूट पर 22 अप्रैल को लखनऊ-नई दिल्ली एक्सप्रेस को टूंडला में डेढ़ घंटा, नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल को मारीपत-खुर्जा के बीच 20 मिनट, नई दिल्ली-गया एक्सप्रेस, नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस, आनंद विहार-भागलपुर एक्सप्रेस को मारीपत में 20-20 मिनट रोका जाएगा। पुरी-आनंद विहार-एक्सप्रेस को टूंडला में 15 से 60 मिनट और जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस को इटावा में 65 मिनट रोका जाएगा। उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को दिल्ली से टूंडला के बीच चलने वाली ईएमयू (अप-डाउन) को निरस्त किया जाएगा।