इंडिया न्यूज, बागपत : Owner killing in love affair in Baghpat बागपत में सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के तिलपनी गांव में कक्षा नौ (Classs nine)में पढ़ने वाली छात्रा तरन्नुम (17) की बुधवार शाम को चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई। उसका शव घर में पड़ा मिला। पुलिस को घटनास्थल पर खून में सना हुआ चाकू (Knife)भी मिला है। छात्रा के परिवार के सदस्य घर से गायब है। पुलिस आॅनर किलिंग सहित कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।
Also Read : कोरोना वायरस की नई लहर की आशंका, अस्पताल में बढ़ रहे बेड, बन रहे हैं नए वार्ड
तरन्नुम के माता-पिता की करीब दस साल पहले मौत हो चुकी है। उसके बाद से वह अपनी दादी जरीना के पास रहती थी। उसका भाई भी साथ ही रहता है, बराबर के कमरों में उसके दो चाचा रहते हैं। बुधवार शाम तरन्नुम घर में अकेली थी, उसकी दादी व दोनों चाचा नमाज पढ़ने के लिए गए थे। उसका भाई उस वक्त घर से बाहर था। पुलिस के अनुसार नमाज के बाद दादी घर पहुंची तो उसने छात्रा का शव पड़े देखा।
एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि वहां पूछताछ में पता चला है कि छात्रा की बरसिया गांव के किसी युवक से जान पहचान थी और उससे बातचीत भी करती थी। इसको लेकर घर में कई बार विवाद हुआ। इसको देखते हुए भी जांच की जा रही है और छात्रा के परिवार के लोगों के मिलने पर ही पूरी स्थिति साफ हो सकेगी।
Also Read : सारे विभाग 100 दिन में देंगे काम का ब्योरा : योगी CM Yogi Warned all the Officers
Connect With Us : Twitter Facebook