बीजेपी सांसद सुरेश गोपी ने दावा किया है कि वापस लिए गए कृषि कानून जल्द ही वापस लाए जाएंगे। सुरेश गोपी ने कहा कि देश के ‘असली किसान’ इन कानूनों को चाहते हैं।
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Agriculture Bill be Brought back : बीजेपी सांसद सुरेश गोपी का दावा है कि वापस लिए गए कृषि कानून (Agriculture Bill) जल्द ही वापस लाए जाएंगे। सुरेश गोपी ने कहा कि देश के असली किसान’ इन कानूनों को चाहते हैं। अगर इन्हें वापस नहीं लाया गया तो ये किसान सरकार बदल देंगे। अभिनेता से नेता बने सुरेश गोपी राज्यसभा सांसद हैं वे केरल में विशु कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर लोगों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी (BJP) का आदमी हूं। मैं कृषि कानून वापस लिए जाने से बेहद नाराज हूं। आपको अच्छा लगे या बुरा, लेकिन मेरा मानना है कि ये कानून वापस आएंगे। उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि देश के असली किसान इन कानूनों को चाहते हैं, मुझे भरोसा है कि इन कानूनों की वापसी होगी, अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे सरकार बदल देंगे।
कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर के किसान (Farmers) सड़कों पर उतर आए थे और उनका आंदोलन साल भर से भी अधिक समय तक चला था। पिछले साल पीएम नरेंद्र मोदी ने इन कानूनों को वापस लेने की घोषणा की थी जिसके बाद संसद में इसे वापस ले लिया गया था। किसानों का तर्क था कि कानूनों के लागू होने से देश का कृषि क्षेत्र कार्पोरेट के हाथों में आ जाएगा।
(Agriculture Bill be Brought back)