होम / कोरोना की चौथी लहर की आशंका को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, अब सरकारी अस्पतालों में बिना मास्क प्रवेश नहीं : Restrictions on Corona in UP

कोरोना की चौथी लहर की आशंका को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, अब सरकारी अस्पतालों में बिना मास्क प्रवेश नहीं : Restrictions on Corona in UP

• LAST UPDATED : April 17, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ : Restrictions on Corona in UP कोरोना की चौथी लहर की आशंका पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ पर है। नए आदेश के तहत सभी सरकारी अस्पतालों को कोविड नियमों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश जारी किए हैं। बिना मास्क के ओपीडी व वार्डों में मरीज-तीमारदारों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वहीं, मरीज संग तीमारदार में लक्षण होने पर उनकी भी जांच कराई जाएगी।

कोरोना के मामले घटने पर हो रही लापरवाही

कोरोना के मामले घटते ही हर जगह लापरवाही बरती जाने लगी। बाजार, मॉल हों या फिर अस्पताल लोग बिना मास्क के पहुंचने लगे। सामाजिक दूरी के नियमों की अनदेखी थी। चिकित्सकों का मानना है कि इससे खतरा बढ़ सकता है। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल का कहना है कि कोरोना को लेकर बेहद सतर्क रहने की जरूरत है।

लोग भीड़ में जाने से बचें। सामाजिक दूरी का पालन करने के साथ ही मास्क भी जरूर लगाएं। उन्होंने बताया कि अब ओपीडी व इमरजेंसी में बिना मास्क प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वहीं, जिनमें लक्षण होंगे उनकी जांच कराई जाएगी। पॉजिटिव आने पर नमूना जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए केजीएमयू भेजा जाएगा ताकि पता लगाया जा सके कि कोई नया वैरिएंट तो नहीं आया।

दहाई अंक में पहुंचे कोरोना संक्रमित

लखनऊ में कोरोना संक्रमण की चाल एक बार फिर से तेज हो रही है। करीब 20 दिन बाद एक दिन में संक्रमण के 10 नए मामले मिले। अलीगंज, चौक, आलमबाग, गोमतीनगर व इंदिरानगर समेत कई अन्य इलाकों में नए मामले मिले। इसके साथ ही सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 29 हो गई। पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के नए मामलों की संख्या इकाई में ही रह रही थी।

Also Read : डिप्टी सीएम ने वाराणसी में बैठक कर चिकित्सीय सुविधाओं का हाल जाना : Deputy CM and Health Minister Brajesh Pathak

253 स्कूलों में लगेगा टीका Restrictions on Corona in UP

Restrictions on Corona in UP

स्वास्थ्य विभाग 12 से 14 साल के बच्चों को जल्द से जल्द कोरोना का टीका लगाने की तैयारी में है। इसके लिए 253 स्कूलों में वैक्सीनेशन शुरू होगा। 34,430 बच्चों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एमके सिंह ने बताया कि जिले में 16 मार्च से इस आयुवर्ग के बच्चों का टीकाकरण चल रहा है। अभी तक 30 स्कूलों में वैक्सीन लग रही थी। अब 253 स्कूलों में अभियान चलेगा। वहीं, पीएचसी में भी वैक्सीन लगेगी। चार सप्ताह बाद इसकी दूसरी डोज लगाई जाएगी।

Also Read : नोएडा-गाजियाबाद में 24 और बच्चे हुए संक्रमित : Corona Infection increasing Rapidly in Schools

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox