होम / Inauguration of Kashipuradhipati’s Dham on 15th : काशीपुराधिपति के धाम का लोकार्पण 15 को, उत्सव के साक्षी होंगे देश भर के सनातनधर्मी

Inauguration of Kashipuradhipati’s Dham on 15th : काशीपुराधिपति के धाम का लोकार्पण 15 को, उत्सव के साक्षी होंगे देश भर के सनातनधर्मी

• LAST UPDATED : November 23, 2021

इंडिया न्यूज, वाराणसी।

Inauguration of Kashipuradhipati’s Dham on 15th : काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण महोत्सव को भव्य स्वरूप दिया जाएगा। काशीपुराधिपति के धाम का वैभव पूरी दुनिया देखेगी। धाम के लोकार्पण उत्सव का साक्षी बनने के लिए देश भर से श्रद्धालुओं का काशी आगमन होगा। केंद्र और प्रदेश सरकार ने इसकी पूरी कार्ययोजना तैयार कर ली है। अपर मुख्य सचिव धर्मार्थ कार्य अवनीश अवस्थी की अध्यक्षता में लखनऊ में हुई देर रात बैठक में काशी विश्वनाथ धाम के कार्यों की समीक्षा की गई।

दिखेंगे कला, संस्कृति और संगीत के विविध रंग (Inauguration of Kashipuradhipati’s Dham on 15th)

काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण 15 दिसंबर से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसके साथ ही डेढ़ महीने तक चलने वाले भव्य आयोजनों की शृंखला शुरू हो जाएगी। घाट से लेकर बाबा दरबार तक उत्सवधर्मी बनारस में कला, संस्कृति और संगीत के विविध रंग बिखरेंगे। आयोजन में देश भर के उद्योगपति, किसान, राजनीतिक हस्तियां, जन प्रतिनिधि समेत समाज के हर वर्ग के लोगों की उपस्थिति होगी।

700 करोड़ की परियोजना (Inauguration of Kashipuradhipati’s Dham on 15th)

देश भर से हवाई, रेल और सड़क मार्ग के जरिए श्रद्धालु बाबा के धाम की झलक देखने के लिए बनारस पहुंचेंगे। रेलवे की ओर से जहां विशेष ट्रेन चलाई जाएगी, वहीं विशेष विमान और स्पेशल बसों का संचालन भी होगा।  700 करोड़ रुपये की इस परियोजना के पहले चरण का 87 प्रतिशत निर्माण कार्य पहले ही पूरा हो चुका है और शेष काम नवंबर के अंत तक पूरा हो जाएगा।

(Inauguration of Kashipuradhipati’s Dham on 15th)

Also Read : Jayant reaches Akhilesh’s house : अखिलेश के घर पहुंचे जयंत, आज सीटों का बंटवारा संभव

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox