इंडिया न्यूज, नोएडा।
Corona Havoc Continues in Noida : गौतमबुद्ध नगर में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा और बड़ी संख्या में इसकी चपेट में बच्चे आ रहे हैं। मंगलवार को जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार जिले में कुल 107 संक्रमित बीते 24 घंटे में सामने आए हैं और चिंता वाली बात ये है कि इनमें से 33 स्कूली बच्चे हैं। इनकी उम्र 18 साल से कम है। जिले में कोविड के सक्रिय केस बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को सक्रिय केस संख्या 400 के पार पहुंच गई। वहीं पिछले 11 दिनों में 18 वर्ष से कम उम्र के संक्रमितों की संख्या 134 हो गई है।
सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में कोविड के 65 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें से 19 संक्रमितों की उम्र 18 वर्ष से कम है। इसके साथ ही जिले में अब तक आए कोविड मामलों की संख्या 99043 हो चुकी है। इनमें 98221 ठीक हो चुके हैं। सोमवार तक जिले में सक्रिय केसों की संख्या 332 है। एक ओर जहां संक्रमण बढ़ रहा है वहीं जांच का दायरा सीमित होता जा रहा है। सोमवार को जारी रिपोर्ट अनुसार 24 घंटे में मात्र 470 जांचे हुई हैं। जबकि रविवार को 24 घंटे में 1080 जांच होने की जानकारी दी गई थी।
(Corona Havoc Continues in Noida)