होम / कमिश्नर ने दो ई-बस परिचालकों को नौकरी ने निकाला, गुटखा खाकर कर रहा था ड्यूटी Commissioner Traveled in E-Buses

कमिश्नर ने दो ई-बस परिचालकों को नौकरी ने निकाला, गुटखा खाकर कर रहा था ड्यूटी Commissioner Traveled in E-Buses

• LAST UPDATED : April 19, 2022

इंडिया न्यूज, कानपुर : Commissioner Traveled in E-Buses मंगलवार को कानपुर मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने सवारी के रूप में ई-बसों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई खामियां सामने आईं। इस पर उन्होंने आरएम से कड़ी नाराजगी व्यक्त कर सुधार लाने के निर्देश दिए। साथ ही दो बस परिचालकों को नौकरी से निकाल दिया। बता दें कि कमिश्नर ने ग्राउंड रियलिटी जांचने के लिए ई-बसों में सफर किया। इस दौरान चालक व परिचालक उन्हें पहचान नहीं पाए।

ई-बसों में लोग कर रहे अधिक यात्रा

Commissioner Traveled in E-Buses

कानपुर में हाल में ही ई-बसों का संचालन किया गया है। ई-बसों में अधिक से अधिक लोग यात्रा कर रहे हैं, जिससे लोकप्रियता का अंदाजा लगता है। यही नहीं, कई बड़ी खामियां भी सामने आई हैं। इस पर मंडलायुक्त ने कार्रवाई करते हुए दो कंडक्टरों को नौकरी से निकाल दिया। साथ ही, दो ड्राइवरों को एक माह के लिए ड्यूटी से हटाने और कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिया है।

Also Read : कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच डीडीएमए की बैठक कल, मास्क अनिवार्य करने का हो सकता है फैसला DDMA Meeting Amidst Increasing Cases of Corona

गुटखा खाते पकड़ा

बस नंबर यूपी 78 जीटी 3576 का कंडक्टर ड्यूटी के दौरान गुटखा खाते हुए भी पाया गया था। वह फुल यूनिफॉर्म में भी नहीं था। उसने पहले एक सहयात्री से पांच रुपये लिए और टिकट जारी नहीं किया। बाद में जब सह-यात्री ने टिकट मांगा, तो कंडक्टर ने 5 रुपये और लिए और 10 रुपये का टिकट जारी किया। वहीं, बसों के ड्राइवरों ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी, ना ही मास्क पहने थे।

बस में नहीं लिखा था हेल्पलाइन नंबर Commissioner Traveled in E-Buses

ई-बसों के अंदर हेल्पलाइन नंबर का कोई लिखित रूप में प्रदर्शन नहीं था। साथ ही, रूट वाइज और स्टॉप वाइज टिकट शुल्क सूची भी प्रदर्शित नहीं की गई थी। इन मामलों को देखते हुए मंडलायुक्त ने ई-बस के एआरएम को चेतावनी जारी की और एमडी सिटी बस सेवाओं को निर्देश दिया कि वे उपरोक्त दोनों चीजों को अगले 15 दिनों में सभी बसों में प्रदर्शित करें।

Also Read : सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न लगाने पर कार्रवाई CM Yogi mask Compelsery

Connect With Us : Twitter Facebook

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox