इंडिया न्यूज, लुधियाना।
7 People of the Same Family Burnt Alive: झोपड़ी में आग लगने से एक ही परिवार के सात लोगों के जिंदा जलने की खबर है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बुधवार सुबह यह दर्दनाक घटना हुई। सहायक पुलिस आयुक्त (पूर्व) सुरिंदर सिंह ने कहा कि वे प्रवासी मजदूर थे और यहां टिब्बा रोड पर नगर पालिका कचरा डंप यार्ड के पास अपनी झोपड़ी में सो रहे थे। टिब्बा थाने के एसएचओ रणबीर सिंह ने पीड़ितों की पहचान दंपती व उनके 5 बच्चों के रूप में की है।
सुरेश सैनी (55), रोशनी देवी (50), राखी कुमारी (15), मनीषा कुमारी (10), चंदा कुमारी (08), गीता कुमारी (06), सनी (02) की मौत हुई है। वहीं हादसे में सिर्फ राजेश कुमार ही जिंदा बचा है। ये सभी बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले थे। खाना खाने के बाद परिवार रात आठ बजे सोया था। बिहार में जानकारी होने के बाद से कोहराम मचा हुआ है। मौके पर भी अफरातफरी का आलम है। हर तरफ दर्दनाक मंजर देखने को मिल रहा है।
(7 People of the Same Family Burnt Alive)