इंडिया न्यूज, मुंबई।
Another Player from Delhi Corona Positive : आईपीएल 2022 पर कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। आज शाम साढ़े सात बजे से दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स मैच होना है। मुकाबले से तीन घंटे पहले दिल्ली का एक और खिलाड़ी कोरोना संक्रमित मिला है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को कोरोना पॉजिटिव आने वाला खिलाड़ी विदेशी है। यह विदेशी खिलाड़ी रैपिड एंटीजेन टेस्ट में संक्रमित पाया गया। फिलहाल उस खिलाड़ी का आरटी-पीसीआर टेस्ट होना बाकी है। इसके बाद दिल्ली बनाम पंजाब मैच पर सस्पेंस जारी है। मंगलवार को ही बीसीसीआई ने मैच को पुणे से मुंबई शिफ्ट किया था।
अब दिल्ली की टीम में कोरोना संक्रमितों की संख्या पांच से बढ़कर छह हो गई है। टीम के फीजियो पैट्रिक फारहार्ट सबसे पहले 15 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इसके बाद 16 अप्रैल को दिल्ली के स्पोर्ट्स मसाज थेरेपिस्ट चेतन कुमार भी संक्रमित पाए गए। 18 अप्रैल को ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श समेत तीन और लोग संक्रमित पाए गए। इन तीनों के अलावा टीम डॉक्टर अभिजीत साल्वी, सोशल मीडिया कंटेंट टीम मेंबर अकाश माने की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
(Another Player from Delhi Corona Positive)
Also Read : एक ही परिवार के 7 लोग जिंदा जले, झोपड़ी में आग लगने से हुआ हादसा 7 People of the Same Family Burnt Alive