इंडिया न्यूज, गाजियाबाद ।
Student Lynched in Ghaziabad : गाजियाबाद में गुरुवार रात 14 वर्षीय छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। उसका लहूलुहान शव एक पार्क में पड़ा मिला। परिजनों को उसके दोस्त पर शक है, जो घर से बुलाकर ले गया था। पुलिस ने मृतक के दोस्त को कस्टडी में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इंदिरापुरम सीओ अभय कुमार मिश्रा ने कहा, जल्द वारदात का खुलासा किया जाएगा।(Student Lynched in Ghaziabad )
कौशांबी थाना क्षेत्र के पुष्प विहार में अरविंद शर्मा परिवार सहित रहते हैं। वह एक प्राइवेट स्कूल में मेंटिनेंस मैनेजर हैं। उनका 14 वर्षीय बेटा हिमांशु शर्मा वैशाली सेक्टर-एक के रैनेसा स्कूल में पढ़ता था। गुरुवार शाम सात बजे के आसपास वह अपने दोस्त वंश के साथ रेडिसन होटल के पीछे पार्क में खेलने के लिए गया था, लेकिन देर तक भी वापस नहीं लौटा। परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो रात करीब 11 बजे हिमांशु लहूलुहान अवस्था में पार्क में पड़ा था। अस्पताल में उसको मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक, हिमांशु के चेहरे से लेकर पूरे शरीर पर चोटों के निशान थे। आशंका है कि उसको पीट-पीटकर मारा गया है। फिलहाल हिमांशु के दोस्त से पूछताछ जारी है।
(Student Lynched in Ghaziabad )