होम / मॉरिशस के पीएम के साथ बैठक करेंगे योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री ने की तैयारियों की समीक्षा

मॉरिशस के पीएम के साथ बैठक करेंगे योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री ने की तैयारियों की समीक्षा

• LAST UPDATED : April 22, 2022

इंडिया न्यूज, वाराणसी।

मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद्र कुमार जगन्नाथ के साथ शुक्रवार को होने वाली बैठक के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार देर रात वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर एयरपोर्ट से वे सीधे काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर काशीपुराधिपति का विधिवत दर्शन पूजन किया। इसके बाद वे सर्किट हाउस में अधिकारियों से वाराणसी के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था के बारे में संक्षिप्त बैठक की।

रात में ही रिंग रोड फेज-2 का निरीक्षण

रात करीब 9.30 बजे वे बाबतपुर एयरपोर्ट से सीधे काशी विश्वनाथ धाम के लिए रवाना हो गए। यहां भोग आरती में शामिल होकर महादेव का षोडषोपचार पूजन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देर रात संदहां पहुंचे। जहां उन्होंने रिंग रोड फेज-2 के चंदौली तक जाने वाले मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यदाई संस्था के अभियंताओं ने उन्हें कार्य के बारे में जानकारी दी।

आज आएंगी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शुक्रवार वाराणसी आएंगी और नदेसर स्थित होटल में मॉरिशस के प्रधानमंत्री के साथ बैठक करेंगी। इसके बाद वे बीएचयू में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी। राज्यपाल आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से भी संवाद करेंगी।

ये भी पढ़ेंः मुठभेड़ में मारा गया लश्कर का टॉप कमांडर, बारामुला में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी Top Lashkar Commander killed in Encounter

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox