इंडिया न्यूज, लखनऊ:
UP ATS will be equipped and trained सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश एटीएस को और मजबूत करने की योजना तैयार कर ली है। योजना बनाई गई है कि अमेरिका की एफबीआई की तरफ यह दस्ता मजबूत बने। इसके लिए दल को अत्याधुनिक असलहों से लैस किया जाएगा और उच्चस्तर का प्रशिक्षण भी दिलाया जाएगा। योजना है कि एटीएस को विदेश में भी प्रशिक्षित कराया जाए।
मुख्यमंत्री ने आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की विवेचना व व्यावसायिक दक्षता बढ़ाने के लिए उनके अधिकारियों व जवानों को देश के विभिन्न संस्थानों के साथ ही एफबीआइ व होम लैंड सिक्योरिटी जैसी एजेंसियों के साथ विदेश में भी प्रशिक्षण का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया है।
गुरुवार को गृह विभाग के प्रस्तुतीकरण के दौरान मुख्यमंत्री का फोकस पुलिसकर्मियों के प्रशिक्षण पर रहा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पुलिस सुधार के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण बहुत महत्वपूर्ण है। अब सभी प्रशिक्षण संस्थानों में वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती की जाए।
ये भी पढ़ेंः हरपाल सैनी ने छोड़ा अखिलेश का साथ, सपा-बसपा को लेकर कही बड़ी बात