इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
करनैल सिंह रेलवे स्टेडियम में पिछले दिनों ऑल इंडिया रेलवे मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता-2022 आयोजित की गयी। इसमें उतर पश्चिम रेलवे के राजस्थान के विजेंदर कुमार ने 92 वर्ग भार में रजत पदक जीता। विजेंदर कुमार ने अपने पहला मुक़ाबला बिलासपुर रेलवे व दूसरा मुक़ाबला चेन्नई रेलवे तथा तीसरा मुक़ाबला सिकंदराबाद रेलवे के मुक्केबाज़ को हराते हुए फ़ाइनल में प्रवेश किया। फ़ाइनल में 2018 कामन्वेल्थ पदक विजेता को कड़ी टक्कर दी व रजत पदक प्राप्त किया।
विजेंद्र हाल ही में आर बॉक्सिंग एकेडेमी जयपुर में प्रशिक्षण ले रहे हैं और जोधपुर रेलवे में ट्रेन मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। विजेंद्र के कोच एवम भाई राजू बॉक्सर ने बताया कि विजेंद्र का प्रदर्शन पहले से उच्च है और ये राजस्थान के बहुत से खिलाड़ियों के लिये आइडल के रूप में जाने जाते है। विजेंद्र राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ पेशेवर मुक्केबाज भी है। 30 अप्रैल को उनका मुकाबला हरियाण के मुक्केबाज से है। कोच दोर्णाचार्य अवॉर्डी सागर मल अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश हैं।
ये भी पढ़ेंः यूपी के सीएम योगी का असली नाम क्या, यह पूछने वाले पर हाईकोर्ट ने ठोक दिया जुर्माना