होम / कानून व्यवस्था एक बड़ी चुनौती : डीएम Law and order a big challenge: DM

कानून व्यवस्था एक बड़ी चुनौती : डीएम Law and order a big challenge: DM

• LAST UPDATED : April 28, 2022

इंडिया न्यूज़ के अयोध्या अधिवेशन राम राज्य 2022 में चर्चा Law and order a big challenge: DM

इंडिया न्यूज़, अयोध्या:

Law and order a big challenge: DM इंडिया न्यूज़ के अयोध्या अधिवेशन राम राज्य 2022 का उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार निवेश और आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की भव्य शुरुआत की।

यह कार्यक्रम राम की पैड़ी पर इंडिया न्यूज की तरफ से आयोजित करवाया गया है। इस अधिवेशन में राम राज्य की परिकल्पना को लेकर बातचीत की जाएगी कि राम राज्य को स्थापित करने के लिए सरकार की क्या नीतियां हैं और क्या परियोजनाएं हैं।

Law and order a big challenge: DM

Law and order a big challenge: DM

मंदिर निर्माण से पहले फ्लाइट सर्विस शुरू करने की योजना

कार्यक्रम के पांचवे सत्र में अयोध्या के डीएम नितीश कुमार ने अयोध्या में विकास के बारे में बात करते हुए कहा कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए हमें 821 एकड़ जमीन चाहिए जिसमें से 730 एकड़ जमीन हमने खरीद ली है। अब सिर्फ 85 एकड़ जमीन खरीदनी बाकी है।

अगले एक साल में 2200 मीटर एरिया में पहले फेज का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। इसमें बोईंग 320, 180 सीटर प्लेन लैंड हो सकेंगे। मंदिर निर्माण होने से पहले ही अयोध्या में फ्लाइट सर्विस शुरू करने की योजना है। लखनऊ और गोरखपुर से जो भी अयोध्या में आना चाहे वह आरओवी के माध्यम से आ सकेगा। इसके लिए 7 आरओवी की अनुमति मिल चुकी है। सड़कें चौङी हो रहीं हैं। पौराणिक कुंडो का रेनोवेशन हो रहा है।

इन्टीगर्टेड ट्रैफिक मेनेजमेंट सिस्टम चालू Law and order a big challenge: DM

Law and order a big challenge: DM

Law and order a big challenge: DM

सत्र में एसएसपी शैलेश पांडेय ने कहा कि अयोध्या धार्मिक नगरी है। रोजाना यहां करीब 40 से 50 हजार श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। देश के कोने कोने से भारी संख्या में श्रद्धालु यहां आ रहे हैं। अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं को ट्रैफिक में ना फसना पड़े इसके लिए फ़ोर्स के साथ जमीनी स्तर पर काम करते हैं।

साथ ही इन्टीगर्टेड ट्रैफिक मेनेजमेंट सिस्टम भी स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत चालू हैं। कई सिग्नल्स ऐसे भी हैं जहां ट्रैफिक को रीड कर अपने आप सिग्नल के टाइम को काम कर देती हैं। यहां पर अधिक सुरक्षा के लिए एटीएस, एसटीएफ, एससफ, पिआसी की टाइम जल्द ही अपनी कमान संभालेगी। सीआरपीएफ की पहले से ही एक बटालियन बन रही है। Law and order a big challenge: DM

यह भी पढ़ेंः अयोध्या अधिवेशन राम राज्य 2022 का शुभारंभ Ayodhya adhiveshan Ram Rajya 2022

यह भी पढ़ेंः रथयात्रा के दौरान करंट से बड़ा हादसा, बच्चों समेत 11 लोगों की मौत

Connect With Us Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox