इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
कोरोना वायरस की रफ्तार एक बार फिर बढ़ने लगी है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। गुरुवार को जारी सरकारी आंकड़ों में कोरोना के नए मामले 3 हजार के पार चले गए। पिछले 24 घंटे में 3,303 नए केस सामने आए जो कि 47 दिन बाद सबसे ज्यादा हैं। दरअसल, 12 मार्च 2022 को कोरोना के 3116 मामले दर्ज किए गए।
गुरुवार सुबह जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 2,563 लोग ठीक हुए हैं जिससे कुल रिकवरी बढ़कर 4,25,28,126 हो गई है। वर्तमान समय में भारत में कोरोना के 16,980 एक्टिव मामले हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,97,669 टेस्ट किए गए। बुधवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,927 नए मामले सामने आए थे।
यह भी पढ़ेंः राज्यों से तेल पर टैक्स घटाने की अपील, पीएम ने की मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग