इंडिया न्यूज, बांदा :
यूपी के बांदा में दिल को झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई है। बहन की शादी की शहनाइयों के बीच छोटे भाई की करंट से मौत हो गई। शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। शव सीएचसी में रखवाकर बहन को बिना बताए शादी की रस्में पूरी की गईं। सुबह बहन को जानकारी हुई तो उसने विदाई से इनकार कर दिया।
बबेरू कोतवाली क्षेत्र के पडरी गांव में सोमवार को शिवलखन की बेटी सूरजकली की शादी थी। रात में बरात आई ही थी कि टेंट का एक पोल टेढ़ा हो गया। दुल्हन के छोटे भाई तेजराम (21) ने दौड़कर उसे सीधा करना चाहा। इसी बीच पोल ऊपर से निकली बिजली की हाईटेंशन लाइन से छू गया। जैसे ही तेजराम ने पोल को पकड़ा, वह उसी में चिपक गया। घर के लोग दौड़े और उसे पोल से अलग कर सीएचसी ले गए।
वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे से पूरे घर में मातम छा गया। परिजनों ने शव को पूरी रात सीएचसी में रखकर दुल्हन को बिना बताए शादी की रस्में पूरी कीं।
सुबह दुल्हन को इसकी जानकारी हुई तो उसने विदाई से मना कर दिया। भाई के अंतिम संस्कार के बाद ही जाने की बात कही। मृतक के चचेरे भाई ज्ञान ने बताया कि तेजराम अर्थरा डिग्री कालेज में बीए तृतीय वर्ष का छात्र था। तीन भाइयों में बड़ा था। पिता किसान हैं। इंस्पेक्टर अरुण कुमार पाठक का कहना है कि तेजराम की मौत करंट लगने से हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
बस्ती के अंदर हाईटेंशन लाइन के तारों के लटकने से हुए हादसे के बाद ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। ग्रामीण शिवभवन, दीनदयाल, रामकिशोर, बहोरी लाल आदि ने बताया कि कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से तारों को कसने के लिए कहा गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। तार कस दिए गए होते तो शायद यह घटना न होती।
यह भी पढ़ेंः सुप्रिया ने यूएसए कराटे चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल