इंडिया न्यूज, कानपुर :
मौसम विभाग ने कानपुर समेत आसपास जिलों के लिए अच्छी खबर दी है। भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। आगामी तीन दिनों तक तेज हवा के साथ बूंदाबांदी होगी। साथ ही आसमान में बादल छाये रहेंगे। इससे दिन के तापमान में कमी और रात के तापमान में बढ़ोत्तरी होगी।
पिछले तीन दिनों से दिन का तापमान लुढ़क रहा है, तो रात का पारा ऊपर जा रहा है। इस बदलाव की वजह उत्तर पूर्व से चलने वाली हवाएं हैं, जिनकी वजह से दिन में हल्के बादल भी आ रहे हैं। इससे सूरज की किरणों का असर कम हो रहा है। वहीं, रात के समय बादलों के होने से जमीन की ऊर्जा आसमान में जाने के बजाय एक निश्चित ऊंचाई पर जाकर रुक जा रही है।
बंगाल की खाड़ी और भूध्य सागर से उठने वाली हवाओं के आपस में टकराने से उनकी रफ्तार भी घट बढ़ रही है। मंगलवार को हवा की रफ्तार 9 किमी प्रति घंटा रिकार्ड की गई। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों में फिर से तेज हवा के साथ बूंदाबांदी के साथ बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़ेंः शादी से मना करने पर महिला पर फेंका तेजाब, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस