इंडिया न्यूज, गोरखपुर:
गोरखपुर से बड़ी संख्या में लोग मुंबई को जाते हैं। नियमित चलने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ है। इसके चलते रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह यात्रियों के लिए बेहद राहत भरी खबर है। 02103,02104 नंबर की ट्रेन 16 मई से एक जून के बीच वाराणसी के रास्ते तीन फेरा में चलाई जाएगी।
स्पेशल ट्रेन में यात्री साधारण कोचों में जनरल टिकट पर भी यात्रा कर सकेंगे। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार इस ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 4 और द्वितीय श्रेणी चेयरकार के 14 आधुनिक लिंकहाफ मैन बुश (एलएचबी) कोच लगाए जाएंगे।
02103 नंबर की एलटीटी-गोरखपुर स्पेशल 16 से 30 मई तक प्रत्येक सोमवार को सुबह 5.15 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन कल्यान, भुसावल, इटारसी, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, बनारस, वाराणसी, भटनी और देवरिया के रास्ते दूसरे दिन शाम 05.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
02104 नंबर की गोरखपुर- एलटीटी स्पेशल 18 मई से 01 जून तक प्रत्येक बुधवार को सुबह 3.00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन देवरिया सदर, भटनी, मऊ, बनारस, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन, रानी कमलापति, इटारसी और नासिक होते हए दूसरे दिन दोपहर 1.15 बजे एलटीटी पहुंचेगी।
यह भी पढ़ेंः ज्ञानवापी मस्जिद में जुमे के दिन नमाज पढ़ने के लिए उमड़ा सैलाब, कड़ी की कई सुरक्षा