इंडिया न्यूज,Saharanpur: Bhim Army pathashala : भीम आर्मी की पाठशालाएं चलती थी जो कि कोरोना के समय बंद हो गई थी। उसमें से एक देवबंद विधान सभा क्षेत्र में शुरू हो गई है। भीम आर्मी राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह ने इसकी शुरूआत की
भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह ने बताया कि जल्द ही सहारनपुर के प्रत्येक विधानसभा में इस प्रकार से निरीक्षण किया जाएगा तथा जहां-जहां भीम आर्मी पाठशाला रुकी हुई है, उनको शुरू कराया जाएगा। जहां ठीक तरीके से पाठशाला नहीं चल पा रही हैं वहां पर बदलाव किया जाएगा। वह खुद जाकर प्रत्येक विधानसभा में निरीक्षण करेंगे तथा भीम आर्मी पाठशाला के बच्चों से मिलकर पढ़ाई के दौरान कोई समस्या आ रही है तो उनका निवारण किया जाएगा।
भीम आर्मी राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना है कि इन पाठशालाओं में जहां समाज के महापुरुषों का इतिहास बच्चों को बताया जाएगा वहीं, बाबा साहब के शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो के सपने को साकार किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले, मै शिव भक्त होने के नाते खुश हूं, कोर्ट के फैसले का सम्मान करूंगा
यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी आज नेपाल के लुंबिनी में रखेंगे बौद्ध संस्कृति व विरासत केंद्र की आधारशिला