इ्रंडिया न्यूज, लखनऊ:
NIA search Al Qaeda connection अलकायदा का लखनऊ से क्या कनेक्शन है और कितना गहरा है। इसकी तलाश में एनआईए ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां और बडगाम जिलों के पांच ठिकानों पर छापेमारी के दौरान कई अहम दस्तावेज व डिजिटल डिवाइस बरामद की हैं। टीम गहन छानबीन कर रही है। उल्लेखनीय है कि राजधानी लखनऊ में पकड़े गए अलकायदा समर्थित अंसार गजवातुल हिंद के आतंकियों की जड़ें तलाशने में जुटी नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) ने जम्मू-कश्मीर में ताबड़तोड़ छापेमारी की है।
यूपी आतंकवाद निरोधक दस्ता (यूपी एटीएस) ने 11 जुलाई को लखनऊ से अलकायदा समर्थित अंसार गजवातुल हिंद के सक्रिय सदस्य मिनहाज अहमद व मसीरुद्दीन को गिरफ्तार किया था। एडीजी एटीएस की जांच में सामने आया था कि दोनों आरोपित अपने अन्य साथियों की मदद से 15 अगस्त से पूर्व लखनऊ, कानपुर व प्रदेश के अन्य बड़े शहरों में भीड़भाड़ वाले स्थानों पर धमाकों का षड्यंत्र रच रहे थे।
पकड़े गए आरोपियोें से खुलासा हुआ था कि मानव बम के जरिए भी हमलों की तैयारी की थी। यह भी सामने आया था कि मिनहाज व उसके साथी अलकायदा के इंडियन सबकांटीनेंट माड्यूल एजीएच का देश में संचालन कर रहे उमर हलमंडी के सीधे संपर्क में थे। तब मिनहाज के जम्मू-कश्मीर के कनेक्शन भी सामने आए थे। आरोपितों के घर से भारी मात्रा में विस्फोट, एक कूकर बम व एक पिस्टल बरामद हुई थी।
एनआइए अब मिनहाज और उसके साथियों के जम्मू-कश्मीर कनेक्शन की परतें खंगाल रही है। एनआइए के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं, जिनके आधार पर अंसार गजवातुल हिंद से जुड़े अन्य संदिग्धों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। माना जा रहा है कि एनआइए जल्द इस माड्यूल के कुछ सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर सकती है।
Special Train Will Run From Lucknow To Goa: लखनऊ से गोवा के लिए चलाएगा स्पेशल ट्रेन