होम / गीताप्रेस शताब्दी वर्ष समारोह में राष्ट्रपति का आगमन, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

गीताप्रेस शताब्दी वर्ष समारोह में राष्ट्रपति का आगमन, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

• LAST UPDATED : May 31, 2022

इंडिया न्यूज, Gorakhpur: GitaPres Centenary Year Celebrations : प्रतिष्ठित गीता प्रेस का शताब्दी वर्ष समारोह के मौके पर President Ram Nath Kovind गोरखपुर आ रहे हैं। इसके चलते सुरक्षा के पुख्ता कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा ऐसी कि जमीन से आसमान तक परिंदा भी पर न मार सके। राष्ट्रपति के कार्यक्रम स्थल से लेकर circuit house तक करीब पांच किलोमीटर का दायरा नो फ्लाइंग जोन घोषित किया जाएगा। इस दौरान ड्रोन, पतंग, गुब्बारे उड़ाने पर प्रतिबंध रहेगा।

तीन लेयर की होगी सुरक्षा व्यवस्था

राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था तीन लेयर की होगी। पहले घेरे में पुलिस और अर्ध सैनिक बल के जवान, दूसरे घेरे में एटीएस कमांडो सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां तैनात होगी। जबकि तीसरा घेरा राष्ट्रपति के सुरक्षा टीम की होगी। कार्यक्रम को देखते हुए केंद्रीय व स्थानीय खुफिया एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं।

इंमरजेंसी रूट भी बनाया जा रहा है

राष्ट्रपति के कार्यक्रम के लिए दो रुट बनाए जा रहे हैं। जिसमें एक मुख्य व दूसरा आपातकालीन होगा। दोनों रुट पर सुरक्षाकमियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। आवश्यकतानुसार सुरक्षा कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।
सुरक्षा चाक चौबंद होगी
राष्ट्रपति की सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता और चाक चौबंद किए गए हैं। पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगी है। सर्किट हाउस व कार्यक्रम स्थल के पास दो दिन पहले ही फोर्स तैनात हो जाएगी। डा. विपिन ताडा, एसएसपी

यह भी पढ़ेंः अखिलेश के तंज पर सीएम योगी का पलटवार, कहा- आपका बजट भाषण बहका हुआ है

यह भी पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर तंज, गांधी परिवार ने अमेठी में विकास के नाम पर दी बदहाली

Connect With Us : Twitter | Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox