होम / चार सिलिंडर फटने से 40 झोपड़ियां जली, एक बच्ची की मौत, लाखों का नुकसान

चार सिलिंडर फटने से 40 झोपड़ियां जली, एक बच्ची की मौत, लाखों का नुकसान

• LAST UPDATED : June 4, 2022

इंडिया न्यूज, Kasganj Fire News : कासगंज के पटियाली क्षेत्र के गांव नगला पटे में चिंगारी ने विकराल रूप ले लिया। आग से चार सिलिंडर फट गए जबकि 11 वर्षीय बच्ची अंजू की जलने से मौत हो गई जबकि 40 झोपड़ियां जलकर राख हो गई। दमकल की चार गाड़ियों ने चार घंटे बाद आग पर काबू पाया। आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ। पीड़ित परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। डीएम, एसपी समेत प्रशासनिक अफसरों ने जायजा लिया। राजस्व टीम को जांच रिपोर्ट देने के आदेश दिए।

बाहरी हिस्से में बने मकान से भड़की आग

A girl died in a Horrific Fire in Kasganj

आग शुरुआत गांव के बाहरी हिस्से में बने ओमवीर की झोपड़ी से हुई। यहां किसी चिंगारी से आग लग गई। इसके बाद आग ने आसपास के सभी कच्चे पक्के मकानों को चपेट में लिया। चार सिलिंडर फटने से आग की लपटें और भड़क गईं। बुर्जी, बिटौरे आदि स्थानों पर आग लग गई।

सिलिंडर फटने बिगड़ी स्थिति

A girl died in a Horrific Fire in Kasganj

गांव नगला पटे में हुए भीषण अग्निकांड के दौरान गैस सिलिंडर के विस्फोट से स्थिति बिगड़ गई। सिलिंडर फटने की तेज आवाजों से ग्रामीण दहशत में आ गए। पूरे गांव में तीन से चार घंटे अफरातफरी का माहौल बना रहा। ग्रामीण झोपड़ियों से भागकर जान ही बचा पाए, लेकिन अपना सामान नहीं बचा पाए। ग्रामीणों की घर गृहस्थी का सब सामान जलकर नष्ट हो गया।

यह भी पढ़ेंः यमुना में डूबने से दो भाइयों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

पड़ोसी जिले से बुलाई गई दमकल गाड़ी

करीब चार बजे दमकल कर्मियों को सूचना मिली। 20 मिनट बाद पटियाली से दमकल की पहली गाड़ी पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया गया, लेकिन आग इतनी विकराल थी कि एक गाड़ी से नियंत्रण नहीं हो पा रहा था। ऐसी स्थिति में जिले की सभी तीन दमकल की गाड़ियां नगला पटे पहुंची और एक दमकल पड़ोसी जनपद बदायूं से बुलाई गई। चार घंटे की कवायद के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

यह भी पढ़ेंः आगरा में कुएं में गिरने से किशोर की मौत

Connect With Us : Twitter | Facebook

 

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox