होम / पशुशाला संचालक पर स्कूल प्रबंधक ने चलाई गोली तो मैक्स ने खुद गोली खाकर मालिक की बचाई जान

पशुशाला संचालक पर स्कूल प्रबंधक ने चलाई गोली तो मैक्स ने खुद गोली खाकर मालिक की बचाई जान

• LAST UPDATED : June 5, 2022

इंडिया न्यूज, The Innocent saved the Life of the Owner in Sultanpur:  स्वान के बफादारी के किस्से तो आपने बहुत सुने होंगे लेकिन किसी बेजुबान ने अपनी जान देकर मालिक की जान बचाई हो, ऐसे मामले बहुत कम देखने को मिलते है। ताजा मामला सुल्तानपुर का है। यहां भूमि विवाद में पशुशाला संचालक पर स्कूल प्रबंधक ने कहासुनी के बाद पिस्टल से गोली चला दी।

इसमें मैक्स (स्वान) ने बीच में कूदकर खुद गोली खा ली। रीढ़ की हड्डी में गोली लगने व समय पर इलाज न मिलने पर बेजुबान की जान चली गई। पशुशाला संचालक की तहरीर पर पुलिस ने स्कूल प्रबंधक समेत दो के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

एक दशक से चला रहे गोशाला

कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के विकवाजितपुर गांव निवासी विशाल श्रीवास्तव उर्फ सनी गांव से बाहर बाग में एक दशक से गोशाला खोलकर पशु सेवा तथा उसके गोबर से दीया व अन्य सामान बनाकर बिक्री करते हैं। उनकी बाग के पीछे ही कोतवाली नगर क्षेत्र के शास्त्रीनगर निवासी अनिल वर्मा एक इंटर कॉलेज का संचालन कर रहे हैं।

टीनशेड रखने को लेकर हुआ विवाद

रविवार को विशाल श्रीवास्तव बाग में स्कूल के पीछे पशुशाला कक्ष के बगल पुआल रखने के लिए टीनशेड का निर्माण करा रहे थे । आरोप है कि तभी कॉलेज प्रबंधक अनिल वर्मा मौके पर पहुंचे। उनसे विशाल की कहासुनी होने लगी। आरोप है कि अनिल वर्मा ने गोशाला संचालक विशाल श्रीवास्तव पर अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली चला दी। पिस्टल चलते ही विशाल का पालतू कुत्ता मैक्स कूदकर सामने आ गया।

पशुशाला संचालक की जगह मैक्स को लगी गोली

गोली विशाल की जगह कुत्ते को लग गई। फायर कर अनिल वर्मा अपने चालक के साथ कार से फरार हो गया। विशाल कुत्ते को लहुलूहान हालत में लेकर जिला पशु चिकित्सालय पहुंचे, जहां चिकित्सक डॉ. बृजलाल ने तत्काल उसका एक्सरे कराया। एक्सरे में मैक्स की रीढ़ के पास एक गोली फंसी पाई गई थी। गोली लगने की पुष्टि होने के बाद भी घंटों चिकित्सक उसका उपचार नहीं कर सके।

यह भी पढ़ेंः सुपरस्टार शाहरुख खान कोरोना पॉजटिव, प्रशंसकों ने मांगी दुआ

छुट्टी के दिन दोबारा नहीं हो सका एक्सरा

आरोप है कि चिकित्सक एक बार एक्सरे कराने के बाद दोबारा एक्सरे कराने की बात कही। रविवार का दिन होने के कारण एक्सरे नहीं हो सका। देर शाम समय पर उपचार नहीं मिलने से कुत्ते की मौत हो गई। एसओ कोतवाली देहात सुनील पांडेय ने बताया कि एक स्वान को गोली लगी है। इसकी जांच पड़ताल व पूछताछ की जा रही है। पीड़ित की तहरीर पर स्कूल प्रबंधक समेत दो पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 23 शव बरामद, पीएम ने मृतक परिवारों को दो लाख देने को कहा

Connect With Us : Twitter | Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox