होम / लखनऊ में दस और नई एसी बसों का होगा संचालन, यात्रियों को मिलेगी राहत

लखनऊ में दस और नई एसी बसों का होगा संचालन, यात्रियों को मिलेगी राहत

• LAST UPDATED : June 7, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ: AC bus operation in Lucknow : भीषण गर्मी में लखनऊ के यात्रियों के लिए राहत की न्यूज है। एसी इलेक्ट्रिक नगर बसों की संख्या बढ़ गई है। अब 10 नई बसें और आ गई हैं। पांच बसों को दुबग्गा से गोड़वा रूट पर लगा दिया गया है। वहीं शेष पांच इलेक्ट्रिक बसों के रजिस्ट्रेशन समेत अन्य औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। अगले हफ्ते इन बसों को भी रूट पर लगा दिया जाएगा। इन बसों को स्कूटर इंडिया से इंजीनियरिंग कालेज रूट पर चलाया जाएगा।

यह होगा नई एसी बसों का रूट

पांच नई एसी बसों का संचालन दुबग्गा, जेहटा, माल, भरावन, अतरौली, गोड़वा के रूट पर होगा।
वहीं दूूसरी पांच बसों का संचालन स्कूटर इंडिया, सरोजनीनगर, ट्रांसपार्टनगर, अवध हास्पिटल चौराहा, चारबाग, हजरतगंज, निशातगंज, कपूरथला, पुरनिया, इंजीनियरिंग कालेज के रूट पर होगा।

यह कहना है एमडी का

सिटी बस के प्रबंध निदेशक पल्लव बोस का कहना है कि दस और नई इलेक्ट्रिक बसों को बेड़े में शामिल कर लिया गया है। दूसरी पांच बसों को औपचारिका पूरी होने पर अगले सप्ताह चला दिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः रामपुर लोकसभा उपचुनाव, कांग्रेस के पूर्व मंत्री नवेद मियां ने किया भाजपा के घनश्याम लोधी का समर्थन

यह भी पढ़ेंः लखनऊ विश्वविद्यालय विदेशी विद्यार्थियों की भी पसंद बनता जा रहा है, 800 ने किया आवेदन

यह भी पढ़ेंः यूपी के दो और कर्नाटक के चार संघ कार्यालय उड़ाने की धमकी, विदेशी नंबर से भेजे गए मैसेज से मचा हड़कंप

Connect With Us : Twitter | Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox