इंडिया न्यूज, Agra news : आगरा के एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के प्रकाश नगर में मंगलवार सुबह एक मकान का छज्जा गिर गया। मलबे में मकान मालिक और पांच दब गए। घटना से अफरातफरी मच गई। लोगों ने मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला। इसके बाद अस्पताल ले गए। यहां इलाज के दौरान 14 वर्षीय राजू की मौत हो गई।
प्रकाश नगर निवासी नीरज सिंह ने कुछ साल पहले मकान का निर्माण कराया था। लोगों ने बताया कि मकान की पहली मंजिल पर चार फुट का छज्जा निकलवाया था। इस पर शौचालय भी बनवा लिया। मंगलवार सुबह तकरीबन दस बजे शौचालय सहित छज्जा गिर गया। घर के बाहर खड़े नीरज, कुलदीप (4), शिवम (5), करन (9), राजू (14) और अमर (18) घायल हो गए। लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान राजू की मौत हो गई। अमर और नीरज की हालत गंभीर बनी है।
यह भी पढ़ेंः कुशीनगर में जुताई रोकने गई महिला पर चढ़ाया ट्रैक्टर, मौत
मृतक राजू के चाचा श्रीनिवास निषाद ने मामले में पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि मकान मालिक नीरज के छज्जे में दरार आने पर चार दिन पहले टोका था। दरार सही कराने के लिए कहा था। इस पर नीरज ने रुपये का इंतजाम कर जल्द सही कराने की बात कही थी, लेकिन इससे पहले ही हादसा हो गया। भतीजे राजू के पिता रामस्वरूप की सात साल पहले बीमारी से मौत हो गई थी। बेटे की मौत से मां राखी का हाल-बेहाल है।
यह भी पढ़ेंः फतेहपुर में गंगा नहाने गए सात लोग डूबे, बच्ची समेत चार की मौत