होम / हिमाचल में टिंबर ट्रेल रोपवे में फंसे 11 लोग, पांच घंटे तक फंसे रहे लोग, रेस्क्यू कर रस्सी से नीचे उतारा

हिमाचल में टिंबर ट्रेल रोपवे में फंसे 11 लोग, पांच घंटे तक फंसे रहे लोग, रेस्क्यू कर रस्सी से नीचे उतारा

• LAST UPDATED : June 20, 2022

इंडिया न्यूज, Himachal Pradesh News : हिमाचल प्रदेश में सोलन के परवाणू स्थित टिंबर ट्रेल रोपवे (केबल कार) में 11 लोग फंस गए। इन सभी को रस्सी के सहारे रेस्क्यू कर लिया गया है। यह ट्रॉली पांच घंटे से भी ज्यादा समय तक 120 फीट ऊंचाई पर फंसी रही। केबल कार में फंसे सभी लोग दिल्ली के रहने वाले हैं। रेस्क्यू आॅपरेशन के दौरान शिमला-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक रोक देने की वजह से दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद मौके पर पहुंचे।

तकनीकी खराबी से आई दिक्कत

राज्य के प्रवेश द्वार परवाणू के पास टिंबर ट्रेल से करीब 800 मीटर दूर पहाड़ी पर टिंबर ट्रेल रिजॉर्ट है। होटल के लिए लोग रोपवे के जरिए पहुंचते हैं। सोमवार को करीब 11 बजे ट्रॉली में तकनीकी खराबी आ गई। इसके बाद से ट्रॉली हवा में लटक गई।

बुजुर्गों ने वीडियो बनाकर मदद की अपील

ट्रॉली में फंसे लोग दिल्ली के रहने वाले थे। इनमें कई बुजुर्ग भी थे, जो रस्सी के जरिए उतरने में घबराहट महसूस कर रहे थे। ट्रॉली में फंसे लोग खुद वीडियो बनाकर मदद की अपील करते नजर आए।

यह भी पढ़ेंः मेरठ में करंट से नाले में गिरने से बच्चे की मौत

30 साल पहले भी हुआ हादसा

इससे पहले भी अक्टूबर 1992 को कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर स्थित टिंबर ट्रेल में 11 सैलानी फंसे थे। इनमें एक बच्चा भी शामिल था। उस दौरान एक ट्राली अटेंडेंट गुलाम हुसैन ने जान बचाने के लिए छलांग लगा दी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ेंः हाथरस में घर में घुसकर लाठी-डंडों से पीटा, वीडियो वायरल

Connect With Us : Twitter | Facebook

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox