इंडिया न्यूज, बागपत (Uttar Pradesh Crime)। कुख्यात सुनील राठी व नीरज बवाना की गैंगस्टर के मुकदमे में पेशी हुई। दोनों की तिहाड़ जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई। दोनों पर गैंगस्टर में आरोप तय हुए हैं। विशेष लोक अभियोजक राहुल ने बताया कि सुनील व नीरज ने गिरोह बनाकर अपराध किए। सुनील ने जेल में रहते ही कुख्यात अमित को कस्टडी से छुड़ाने की साजिश रची थी। नीरज व गिरोह के सदस्यों ने पुलिस पर हमला कर कस्टडी से छुड़ाया था।
गैंगस्टर के मामले में सुनवाई के लिए दोनों की पेशी नहीं हो रही थी। जिसके बाद वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भी पेशी कराने को पत्र भेजा गया, लेकिन तिहाड़ जेल में इंटरनेट खराब बताकर पेशी नहीं कराई जा रही थी। इन दोनों की सोमवार को गैंगस्टर कोर्ट में पेशी कराई गई। विशेष लोक अभियोजक राहुल नेहरा के अनुसार दोनों पर गैंगस्टर अधिनियम में आरोप तय किए गए हैं और अब इसमें आगे सुनवाई होगी।
यह भी पढ़ेंः कन्याकुमारी से कश्मीर तक योग की धूम, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने भी किया योगासन