होम / Uncontrollable Truck Tramples Student in Prayagraj : बेकाबू ट्रक ने छात्र को रौंदा, गुस्साए छात्रों ने हाईवे जाम कर दिया

Uncontrollable Truck Tramples Student in Prayagraj : बेकाबू ट्रक ने छात्र को रौंदा, गुस्साए छात्रों ने हाईवे जाम कर दिया

• LAST UPDATED : June 27, 2022

इंडिया न्यूज, प्रयागराज

Uncontrollable Truck Tramples Student in Prayagraj : प्रयागराज में यूनिवर्सिटी चौकी के सामने रविवार देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने प्रतियोगी छात्र काशी प्रसाद (24) को कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के ताराचंद हॉस्टल के गुस्साए छात्रों ने प्रयागराज-लखनऊ हाईवे जाम कर दिया। हाईवे के दोनों ओर कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी लाइन लग गई। सीओ कर्नलगंज कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाया। तब जाकर रात करीब 1 बजे ट्रैफिक शुरू हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए SRN हॉस्पिटल भेज दिया है। (Uncontrollable Truck Tramples Student in Prayagraj)

पीजीटी का फार्म फिल कर दोस्त के घर जा रहा था (Uncontrollable Truck Tramples Student in Prayagraj)

काशी प्रसाद प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा का रहने वाला था। वह रविवार को पीजीटी भर्ती का आवेदन फॉर्म भरने के लिए कटरा में नलिनी फोटो स्टेट के पास आया था। फॉर्म फिल करने के बाद रात 11:30 बजे के करीब वह बाइक से एलनगंज में रहने वाले अपने दोस्त के घर जा रहा था। अभी वह यूनिवर्सिटी चौकी के पास पहुंचा था कि तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया। इसी दौरान वहां से गुजर रहे ताराचंद हॉस्टल के छात्रों ने अपने साथियों को इसकी सूचना दी तो बड़ी संख्या में हॉस्टल के स्टूडेंट्स सड़क पर आ गए। इसके बाद बैंक रोड चौराहे पर जाम लगा दिया।

(Uncontrollable Truck Tramples Student in Prayagraj)

यह भी पढ़ेंः नवनिर्वाचित सांसद कार्तिकेय शर्मा इंडिया स्पोर्ट्स फैन अवार्ड-2022 से सम्मानित

Connect With Us : Twitter | Facebook |

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox