होम / लखनऊ में निकली भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा, उमड़ा जन सैलाब

लखनऊ में निकली भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा, उमड़ा जन सैलाब

• LAST UPDATED : July 1, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ: Lucknow Rath Yatra of Lord Jagannath :  शुक्रवार को लखनऊ में भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकली। इसमें जन सैलाब उमड़ा। रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ बलभद्र और सुभद्रा के संग शहर भ्रमण को निकले। जगन्नाथ रथ यात्रा एवं नवरात्रि मेला प्रबंधन समिति के तत्वावधान में आयोजित सैकड़ों वर्ष पुरानी रथयात्रा पहले की तरह इस बार चौक के बड़ी काली जी मंदिर से शुरू हुई। यात्रा में विधायक आशुतोष टंडन और विधायक डा. नीरज बारा समेत भक्तों की भारी भीड़ रही।

पूजा अर्चना कर रस्सा खीचा

यात्रा के संयोजक और पार्षद अनुराग मिश्रा ने भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना कर रथ का रस्सा खींचा। रथयात्रा मुस्लिम बाहुल्य इलाकों से होते हुए भी निकली। डालीगंज स्थित माधव मंदिर से जगन्नाथ रथ का पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, विधायक डा. नीरज बोरा, रजनीश गुप्ता, भारत भूषण गुप्ता, ओमकार जायसवाल, श्याम साहू, घनश्याम अग्रवाल, गोविन्द साहू, दिनेश अग्रवाल समेत सैकड़ों भक्तों ने रथ की रस्सी खींचकर शुभारंभ किया।

श्रीकृष्ण लीलाओं का मंचन किया गया

रथ यात्रा में वृंदावन के कलाकार शुभम ग्रुप द्वारा श्रीकृष्ण लीलाओं का मंचन किया गया। स्व. महंत शत्रुहन दास रथ यात्रा कमेटी द्वारा अमीनाबाद की मारवाड़ी गली से भगवान जन्नाथ की रथयात्रा के 98वें वार्षिकोत्सव की शोभायात्रा भव्य तरीके से निकाली गई। यात्रा मारवाड़ी गली से शुरू होकर गनेशगंज, नाका चौराहा, गुरुद्वारा रोड, बांसमंडी, लाटुश रोड, कैसरबाग, नजीराबाद, अमीनाबाद पार्क होते हुए अपने स्थान पर समाप्त हुई। इस बार जगन्नाथ यात्रा एक युद्ध नशे के विरुद्ध थीम पर निकाली गई।

यह भी पढ़ेंः 198 रुपये कम हुए कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम, जानें अब कितने देने होंगे उपभोक्ताओं को

Connect With Us : Twitter | Facebook |

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox