इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Corona)। बीते 24 घंटे में 13 हजार से ज्यादा नए कोरोना के मामले मिले हैं। इस दौरान 19 लोगों की मौत होने की खबर है। ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में अब सक्रिय केस 1,14,475 हो गए हैं। दैनिक संक्रमण दर घटकर 2.90 फीसदी हो गई है। सोमवार की तुलना में नए मामलों में तीव्र गिरावट आई है। सोमवार को बीते 24 घंटे में 16,135 नए कोरोना केस दर्ज हुए थे, मंगलवार को 13,085 नए संक्रमित पाए गए। कोरोना केस में घट बढ़ का सिलसिला जारी है। मंगलवार को दैनिक संक्रमण दर में भी तेज गिरावट आई है।
देश में अब कोरोना वायरस के नए वैरिएंट बीए.2.75 की पहचान हुई है़ लेकिन वैज्ञानिक इसके साथ दूसरे वैरिएंट को लेकर अधिक चिंतित हैं जो अलग-अलग राज्यों में दिखाई दे रहे हैं। ये वैरिएंट वायरस की स्पाइक प्रोटीन संरचना में नौ तरह के बदलाव कर चुके हैं, जिनमें कुछ डेल्टा की तरह इम्युनिटी कम करने की क्षमता रखते हैं। हालांकि वैज्ञानिकों का साफतौर पर कहना है कि अभी घबराने की जरूरत नहीं है। इसके कारण मृत्युदर या फिर अस्पतालों में भर्ती होने की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है।
इस्राइल के वैज्ञानिकों ने भारत में नए वैरिएंट मिलने की पुष्टि की थी जबकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से अब तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है। वहीं, इन्साकॉग ने बताया, भारत में ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट पहले से मौजूद हैं। बीए.2.75 वैरिएंट भी अभी कुछ समय पहले मिला है लेकिन इससे ज्यादा चुनौती बीए.4 और बीए.5 वैरिएंट की है जो सीधे इम्युनिटी कम कर रहे हैं। ये महाराष्ट्र, कर्नाटक, दिल्ली, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर सहित कई राज्यों में मिले हैं। इन्साकॉग के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया, यह वैरिएंट हाल ही में हाइलाइट हुआ है।
यह भी पढ़ेंः टीना डाबी के बाद अब अतहर भी करेंगे निकाह, जाने कौन बनने वाली आईएएस अफसर की दुल्हन