होम / PM Modi may come to Prayagraj on 5th December : 5 दिसंबर को प्रयागराज आ सकते हैं पीएम मोदी, 1500 कन्याओं का होगा सामूहिक विवाह

PM Modi may come to Prayagraj on 5th December : 5 दिसंबर को प्रयागराज आ सकते हैं पीएम मोदी, 1500 कन्याओं का होगा सामूहिक विवाह

• LAST UPDATED : November 29, 2021

इंडिया न्यूज, प्रयागराज।

PM Modi may come to Prayagraj on 5th December : पांच दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज आ सकते हैं। पीएम मोदी के प्रयागराज आगमन के लिए परेड ग्राउंड में तैयारियां चल रही हैं। यहां पर 1500 गरीब कन्याओं की शादी होगी। फिलहाल प्रशासन ने मुख्यमंत्री के सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और परेड ग्राउंड पर तीन हेलीपैड तैयार किए जा रहे हैं। प्रयागराज में होने वाले इस कार्यक्रम में प्रदेश के 75 जिलों से ढाई लाख महिलाएं भी आएंगी और ये महिलाएं स्वयं सहायता समूहों में काम कर रही हैं। इनमें वे महिलाएं भी हैं, जिन्हें पूर्व में सार्वजनिक शौचालयों की चाबियां दी गई थीं या फिर जिन्होंने बैंक मित्र के रूप में बेहतरीन काम किया है। प्रधानमंत्री इन महिलाओं का सम्मान करेंगे और ये कार्यक्रम नारी शक्ति सम्मान के तहत किया जाएगा। पीएम के कार्यक्रम के लिए परेड ग्राउंड में अलग-अलग हिस्सों जगह तय की गई है।

प्रशासन को जानकारी नहीं (PM Modi may come to Prayagraj on 5th December)

वहीं प्रशासन प्रयागराज में पीएम योगी और सीएम योगी के कार्यक्रम के लिए जुटा हुआ है और बताया जा रहा है कि पीएम मोदी का आधिकारिक कार्यक्रम जिला प्रशासन तक नहीं पहुंचा है। वहीं परेड ग्राउंड में जहां अलग-अलग वर्ग की महिलाएं बैठेंगी, उसके लिए तैयारी की जा रही हैं। प्रधानमंत्री राज्य की कुछ महिलाओं का सम्मान करेंगे और मैदान के एक हिस्से में सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा। हालांकि अधिकारी कह रहे हैं कि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। लेकिन प्रशासन इस बात को ध्यान में रखकर तैयारी कर रहा है कि पीएम मोदी इस कार्यक्रम में आ सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आगामी काशी प्रवास के दौरान कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। जानकारी के मुताबिक काशी आगमन के दौरान पीएम मोदी करीब 1400 करोड़ रुपये से काशी विश्वनाथ धाम सहित 19 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसमें खिड़किया घाट के पहले चरण में घाट निर्माण, सीएनजी स्टेशन शामिल हैं। वहीं बीएचयू परिसर के अंदर केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के चार भवन भी उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे।

(PM Modi may come to Prayagraj on 5th December)

Read More : Ruckus Over UPTET Paper Leak : यूपीटीईटी पेपर लीक होने पर बवाल, परीक्षा स्थगित होने पर विपक्ष हमलावर

Read More:4 modern Cities will Set near Jewar Airport: जेवर एयरपोर्ट के करीब योगी सरकार बसाएगी 4 आधुनिक शहर

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox