होम / A Major Fire Broke out in a House in Meerut : एसी फटने से पूरे घर में लगी आग, कोई जनहानि नहीं

A Major Fire Broke out in a House in Meerut : एसी फटने से पूरे घर में लगी आग, कोई जनहानि नहीं

• LAST UPDATED : July 9, 2022

इंडिया न्यूज,मेरठ

A Major Fire Broke out in a House in Meerut : मेरठ के रेलवे रोड स्थित मोहल्ला जैन नगर में एक मकान में शनिवार तड़के भीषण आग लग गई, जिसमें लाखों रुपए का समान जलकर राख हो गया। आग में कोई जनहानि नहीं हुई। जानकारी के मुताबिक आग एयर कंडीशन (एसी) का कंप्रेशर फटने से लगी है। मकान स्वामी संजय जैन पुत्र सुभाष जैन, जैन नगर में बीच वाली गली में रहते हैं। शनिवार तड़के एसी का कंप्रेशर फटने से पूरे घर में आग लग गई। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा था। आग के चलते मोहल्ले में अफरा-तफरी मची रही। (A Major Fire Broke out in a House in Meerut)

एसी दिनभर और रातभर चलते (A Major Fire Broke out in a House in Meerut)

मोहल्ले वालों ने बताया कि कंप्रेशर फटने से तेज आवाज हुई जिससे सभी की नींद खुली। तभी कंप्रेशन में आग लगी जो पूरे घर में तेजी से फैल गई। हालांकि घर के सभी सदस्य समय रहते घर से बाहर आ गए थे। वहीं घर का सारा सामान खाक हो चुका है। बता दें कि मेरठ समेत यूपी के कई इलाकों में भयंकर गर्मी पड़ रही है। इस कारण घरों के एसी दिनभर और रातभर चलते हैं। कई बार एसी की सर्विस ना होने के कारण भी ऐसा होता है। हालांकि कंप्रेशर फटने का कोई सही कारण तो नहीं बताया जा रहा है लेकिन इसके लिए मोहल्ले में सभी को सचेत किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग भी पहुंचा। आग पर काबू पाया गया है। आग सुबह करीब साढ़े तीन बजे लगी। उस समय घर में पति-पत्नी और दो बच्चे सोये हए थे।

(A Major Fire Broke out in a House in Meerut)

यह भी पढ़ेंः Shinzo Abe shot : नारा शहर में भाषण के दौरान जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे को गोली मारी

Connect With Us : Twitter | Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox