इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Corona)। कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी ने एक बार फिर से लोगों की चिंता बढ़ा दी है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1,32,457 हो गई है जो कि कल की तुलना में 1,441 अधिक है। वहीं बीते 24 घंटों में कोरोना के 16,906 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 45 मरीजों की मौत हुई है। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,25,519 लोगों की मौत हुई है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हुई कोरोना रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 400 मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान एक मरीज की मौत हो गई। बता दें कि इस समय दिल्ली में कोरोना के 1960 सक्रिय मामले हैं। कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। वहीं स्वास्थ्य महकमा भी अलर्ट मोड पर है। साथ ही विभाग हर परिस्थिति से निपटने की तैयारी कर रहा है।
यह भी पढ़ेंः We Women Want : दीप्ति नवल ने बताया कैसे आज भी महिलाओं का पीछा किया जाता है