इंडिया न्यूज, गोरखपुर:No rain expected in Gorakhpur for a week : देश के कई हिस्सें में बारिश से बाढ़ के हालात हैं तो वहीं यूपी के गोरखपुर में धरा सूखी नजर आ रही है। तेज गर्मी से लोग बेहाल हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि करीब एक सप्ताह तक बारिश न होने से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग ने पूवार्नुमान जताया है कि गोरखपुर जिले में करीब एक सप्ताह तक अभी बारिश के आसार नहीं है।
पिछले पांच दिनों से भीषण गर्मी के चलते लोगों का बुरा हाल है। खेतों में पड़ी धान की बेहन मुरझाने लगी है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि जिले में अभी करीब एक सप्ताह तक बारिश होने के आसार नहीं है। इससे गर्मी से लोगों को राहत मिलने वाली नहीं है। किसानों का मानना है कि यदि अगले 3 से 4 दिनों में बारिश नहीं हुई तो उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। सावन में आम तौर पर झमाझम बारिश के लिए जाना जाता है, लेकिन यहां सावन में भी बारिश नहीं शुरू हुई।
यह भी पढ़ेंः शिवलिंग पर इन 7 चीजों को चढ़ाएंगे तो नाराज हो जाएंगे भोलेनाथ