इंडिया न्यूज, जालौन (Bundelkhand Express-Way) : जालौन की धरती ने तमाम शूरवीर दिए हैं। यहां के खून में पराक्रम व परिश्रम दोनों समाहित है। बेटे-बेटियों ने अपने प्रताप से देश का नाम हमेशा रोशन किया है। आज इस पावन भूमि को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उपहार देकर बहुत खुशी हो रही है। यह बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनविार को जालौन में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शुभारंभ करते हुए कहीं।
पीएम मोदी ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से चित्रकूट से दिल्ली की दूरी 3-4 घंटे कम हुई ही है। इसका सीधा लाभ जनता को मिलेगा। इसके अलावा एक्सप्रेस-वे निर्माण से औद्योगिक क्षेत्र में काफी फायदा मिलेगा।
पीएम मोदी ने डबल इंजन की सरकार सबका साथ, सबका विकास पर काम रही है। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे है। भाजपा सरकार नए संकल्पों के साथ विकास के पथ पर तेज गति से दौड़ रहा है। यूपी के छोटे-छोटे जिले हवाई सेवा से जुड़ें, इसके लिए भी तेजी से काम किया जा रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार में यूपी में अभूतपूर्व कार्य तेजी से हो रहे हैं। यूपी में सरयू नहर परियोजना को पूरा होने में 40 साल लगे, जिस यूपी में गोरखपुर फर्टिलाइजर प्लांट 30 साल से बंद बड़ा था, जिस यूपी में अर्जुन डैम परियोजना को पूरा होने में 12 साल लगे। यूपी में अमेठी रायफल कारखाना सिर्फ एक बोर्ड लगाकर खड़ा था, जिस यूपी में रायबरेली रेल कोच फैक्ट्री सिर्फ डिब्बों का रंग-रोगन करती थी। उस यूपी में आज इतनी गंभीरता से काम हो रहे हैं कि उसने अन्य राज्यों को भी पीछे छोड़ दिया है।
पीएम मोदी ने कहा कि हम समय की मयार्दा का पालन कैसे करते हैं। इसके अनगिनत उदाहरण यूपी में ही हैं। काशी में विश्वनाथ धाम के सुंदरीकरण का काम हमारी ही सरकार ने ही शुरू किया और हमारी सरकार ने ही पूरा किया। गोरखपुर एम्स का शिलान्यास भी हमारी सरकार ने किया और उसका लोकार्पण भी हमारी सरकार में हुआ। इसी तरह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास और लोकार्पण दोनों हमारी सरकार में हुआ। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे भी इसी का उदाहरण है।
यह भी पढे़ः अब हर जिले में खुल रहे मेडिकल कालेज : ब्रजेश पाठक
पीएम ने कहा कि कोई भी निर्णय लेने से पहले देश के हित के बारे में सोचना बहुत जरूरी है। हर वो बात, जिससे देश को नुकसान होता है, देश का विकास प्रभावित होता है, उसे हमें दूर रखना है। पीएम ने कहा कि आजकल हमारे देश में मुफ्त की रेवड़ी बांटकर वोट बटोरने का कल्चर लाने की कोशिश हो रही है। ये रेवड़ी कल्चर देश के विकास के लिए बहुत घातक है।
Connect With Us : Twitter | Facebook