इंडिया न्यूज, मुरादाबाद/बरेली (Rampur Road Accident)। मुरादाबाद-बरेली हाइवे पर रामपुर के नजदीक ट्रक और बस की भीषण टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 44 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना शनिवार की देर रात की है। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गया।
रामपुर के थाना सिविल लाइंस इलाके में शनिवार देर रात मुरादाबाद-बरेली हाईवे के बाइपास पर जीरो प्वाइंट के पास सवारियों से भरी प्राइवेट डबल डेकर बस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। हादसे में 5 लोगो की मौत हो गई और 44 लोग घायल हो गए। बस शाहजहांपुर से दिल्ली जा रही थी। जबकि ट्रक मुरादाबाद से बरेली की तरफ जा रहा था।
भीषण हादसे की सूचना पर एडीएम प्रशासन लालता प्रसाद शाक्य, एडिशनल एसपी डॉ संसार सिंह,सीओ सिटी,सिटी मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और घायलों को जिला अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने 6 को मृत घोषित कर दिया, जिसमें एक महिला के अलावा चार पुरुष शामिल हैं। वहीं दो दर्जन के करीब घायलों का इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ेंः भारत-चीन के बीच 16वें दौर की बैठक आज, डेपसांग और डेमचोक मुद्दे पर चर्चा संभव