होम / महाधिवक्ता कार्यालय में लगी आग, पांचवें तल के चपेट में आने से हड़कंप

महाधिवक्ता कार्यालय में लगी आग, पांचवें तल के चपेट में आने से हड़कंप

• LAST UPDATED : July 17, 2022

इंडिया न्यूज, प्रयागराज (Fire in Prayagraj)। इलाहाबाद हाईकोर्ट के सामने स्थित बहुमंजिले महाधिवक्ता कार्यालय के पांचवें तल पर रविवार की सुबह रहस्यमय ढंग से आग लग गई। इससे तमाम महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गईं। मौके पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारी पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। हाईकोर्ट के सामने यूपी के महाधिक्ता का कार्यालय है। यह विल्डिंग आठ मंजिला है। रविवार की सुबह छठें मंजिले से धुआं उठने पर हड़कंप मच गया।

छठे, सातवें व आठवें मंजिल तक पहुंची लपटें

छठे मजिल की आग सातवें और आठवें तल तक पहुंच गई। हजारों फाइलें आग की भेंट चढ़ गई हैं। मौके पर अफरातफरी मची है। तमाम आला अधिकारी पहुंच गए हैं। हाईकोर्ट फ्लाई ओवर और आसपास की बहुमंजिला इमरातों पर चढ़कर आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। विद्युत शार्ट सर्किट की आशंका जाहिर की जा रही है। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आठवी मंजिल तक आग पहुंच जाने के कारण उस पर काबू पाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ेंः भारत-चीन के बीच 16वें दौर की बैठक आज, डेपसांग और डेमचोक मुद्दे पर चर्चा संभव

Connect With Us : Twitter | Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox