इंडिया न्यूज, इलाहाबाद:
Protest in Allahabad University: प्रदेश की इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ भवन पर छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर जारी आंदोलन का 496वे दिन छात्र नेता अजय यादव सम्राट के अगुवाई में यूनिवर्सिटी के कुलपति कार्यालय के बाहर सैकड़ों छात्रों ने मुंडन करा कर अपना विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शन में छात्रों ने छात्रसंघ की बहाली, हॉस्टल में रह रहे छात्रों से अवैध फीस वसूली और रिजल्ट रोकने को लेकर पूरे परिसर में रैली निकालकर विरोध किया।
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि कोरोना में यूनिवर्सिटी बंद थी, और हॉस्टल भी बंद था। सभी छात्र अपने घरों पर थे, तो जबरन अवैध फीस वसूली के रूप में 15000 रुपए क्यों वसूले जा रहे हैं। एक तरफ कोरोना महामारी ने लोगों को सड़क पर ला दिया है और दूसरी तरफ यूनिवर्सिटी प्रशासन भी हिटलरशाही रवैया अपना रहा है। प्रतियोगी परीक्षाएं लगातार हो रही हैं, आगे की कक्षाओं में दाखिले को लेकर इनकी मार्कशीट व डिग्री को रोके रखना सही नहीं है। छात्रों का दाखिला फंसा है। यूनिवर्सिटी प्रशासन लगातार छात्रों के भविष्य पर कुठाराघात करने का प्रयास कर रही है, जल्द से जल्द छात्रों की मार्कशीट व डिग्री जारी करें नहीं तो आंदोलन होगा।
Read More: SP Chief Akhilesh Yadav Announcement : सत्ता मिलने पर मृत 700 किसानों के परिवार को देंगे मदद