इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (COVID-19 Cases India)। देश में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1,52,200 हो गई है जो कि कल की तुलना में 2100 अधिक है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 20,279 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 36 मरीजों की जान भी चली गई।
दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 738 नए मामले सामने आए हैं और एक मरीज की मौत हुई है। वहीं संक्रमण दर 5.04 फीसदी हो गई है। दिल्ली में महामारी की शुरुआत से अब तक संक्रमण के 19,47,763 मामले सामने आ चुके हैं और 26,299 मरीजों की मौत हो चुकी है। उधर, मुंबई में बीते 24 घंटों में कोरोना के 266 मामले सामने आए हैं और एक व्यक्ति की मौत हुई। वहीं शहर में संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या बढ़कर अब 11.22 लाख हो गई है।
यह भी पढ़ेंः प्रेमिका संग पकड़ा गया पत्नी का हत्यारा, अवैध संबंध में बाधा बनने पर किया था कत्ल