इंडिया न्यूज, कानपुर (Agniveer Recruitment Exam 2022)। कानपुर में आज से अग्निवीर भर्ती परीक्षा शुरू हो गई, जो 31 जुलाई तक चलेगी। कमिश्नरी व आउटर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की है। हर केंद्र पर एक एसआई के नेतृत्व में 16 पुलिसकर्मियों की टीम तैनाती हुई है। आउटर पुलिस भी केंद्रों की निगरानी कर रही है ताकि कोई गड़बड़ी न हो। 8 दिन में करीब ढाई लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
हर सेंटर पर रोज 1875 अभ्यर्थी तीन शिफ्ट में परीक्षाएं देंगे। परीक्षा में किसी तरह की कानून-व्यवस्था गड़बड़ न हो इसलिए पुलिस अफसरों ने सुरक्षा प्लान बनाया है। कमिश्नरी के 11 परीक्षा केंद्रों का प्रभारी एडीसीपी एंटी वुमन क्राइम शिवाजी को बनाया गया है। इसी तरह से आउटर के छह परीक्षा केंद्रों पर भी पुलिस बल की तैनाती रहा।
यह भी पढ़ेंः युवक की गला रेतकर हत्या, कमरे में मिला शव