होम / भूकंप के झटकों से हिला काठमांडू, बिहार के सीमावर्ती जिलों में भी असर

भूकंप के झटकों से हिला काठमांडू, बिहार के सीमावर्ती जिलों में भी असर

• LAST UPDATED : July 31, 2022

इंडिया न्यूज, काठमांडू (Earthquake In Nepal)। भूकंप के झटकों से नेपाल की राजधानी काठमांडू हिल गया। यहां तगड़ा झटका महसूस किया गया। 5.5 तीव्रता का भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, सुबह करीब 7:58 मिनट पर झटके महसूस हुए। भूकंप इतना तेज था कि बिहार के कई सीमावर्ती जिलों में भी इसका असर देखने को मिला। आज छुट्टी वाला दिन होने के कारण लोग घरों पर ही थे। ऐसे में सुबह-सुबह भूकंप के झटकों ने लोगों को दहशत में डाल दिया। झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर की ओर भागे।

इसलिए आते रहते हैं भूकंप

धरती मुख्य तौर पर चार परतों से बनी होती हैं। इनर कोर, आउटर कोर, मैनटल और क्रस्ट। क्रस्ट और ऊपरी मैन्टल कोर को लिथोस्फेयर कहते हैं। ये 50 किलोमीटर की मोटी परत कई वर्गों में बंटी हुई है जिसे टैकटोनिक प्लेट्स कहते हैं। ये टैकटोनिक प्लेट्स अपनी जगह पर कंपन करती रहती हैं और जब इस प्लेट में बहुत ज्यादा कंपन हो जाती है, तो भूकंप महसूस होता है। भूकंप का केंद्र वह स्थान होता है जिसके ठीक नीचे प्लेटों में हलचल से धरती हिलने लगती है।

यह भी पढेंः आज फिर ‘मन की बात’ करेंगे पीएम मोदी, रेडियो-टीवी कार्यक्रम का होगा 91वां एपिसोड

Connect With Us : Twitter | Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox