होम / लेखपाल भर्ती परीक्षा सॉल्वर गिरोह का सरगना समेत तीन दबोचे

लेखपाल भर्ती परीक्षा सॉल्वर गिरोह का सरगना समेत तीन दबोचे

• LAST UPDATED : July 31, 2022

इंडिया न्यूज, प्रयागराज (Lekhpal Exam) : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से लेखपाल भर्ती रविवार को आयोजित की गई। इस परीक्षा में सॉल्वर गैंग का पर्दाफाश किया है। प्रयागराज से सरगना समेत तीन गिरफ्तार किए गए हैं। कानपुर में 6 और वाराणसी में 1 अभ्यर्थी को ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए नकल करा रहे थे। सॉल्वर गैंग कब्जे से 15 ईयर बड, 9 ब्लूटूथ डिवाइस समेत तमाम इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए हैं।

कानपुर व वाराणसी में पकड़े गए सॉल्वर

प्रयागराज एसटीएफ की सूचना पर वाराणसी और कानपुर स्थित केंद्रों पर आरोपी पकड़े गए। सरगना विजयकांत पटेल बहरिया का रहने वाला है। दो अन्य साथी भी इसी थाना क्षेत्र के हैं। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित लेखपाल भर्ती एक्जाम के दौरान जमकर हंगामा हुआ। अभ्यर्थियों ने नकल का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई।

अभ्यर्थियों ने किया हंगामा

करेली के चेतना गर्ल्स इंटर कॉलेज में नकल कराने का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने हंगामा किया। अभ्यर्थियों का आरोप है कि कई कमरों में नकल कराई जा रही है। शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। लेखपाल भर्ती में धांधली को लेकर छात्र आक्रोशित है। डीएम ने जांच सिटी मजिस्ट्रेट को दी है।

यह भी पढ़ेंः सावन में निकले शिव : 200 साल पुराने पीपल के पेड़ के नीचे मिले पांच शिवलिंग, पूजा कर रहे लोग

यह भी पढ़ेंः सीएम योगी ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य का जाना स्वास्थ्य, 15 मिनट तक रुके

यह भी पढ़ेंः  हमने हर घर बिजली के लक्ष्य को किया पूरा : सीएम योगी

यह भी पढ़ेंः बाइकों की भिड़ंत के बाद पिकअप चढ़ने से पांच की मौत

Connect With Us : Twitter | Facebook

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox