इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Covid 19)। कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। मरीजों की घटती-बढ़ती संख्या से लगातार चिंता बढ़ रही है। काफी दिनों से 20 हजार के आसपास मामले सामने आ रहे थे, लेकिन बीते 24 घंटों में इनकी संख्या में मामूली गिरावट दर्ज हुई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक दिन में 16,464 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। जबकि, एक दिन पहले 19,673 मामले सामने आए थे।
सक्रिय मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। अब 143989 सक्रिय कोरोना मरीज हैं। 24 घंटे के अंदर देश में 24 मरीजों की कोरोना के कारण मौत भी हुई है। इसके बाद अब तक कुल मौतों का आंकड़ा 526396 पहुंच गया है। देश में रिकवरी रेट 98.48 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं दैनिक पॉजिटिविटी 6.01 प्रतिशत तो विकली पॉजिटिविटी दर 4.80 प्रतिशत दर्ज की गई।
यह भी पढ़ेंः गिरफ्तारी के बाद संजय राउत पर धमकी का भी केस दर्ज