इंडिया न्यूज, वाराणसी (Corona in Kashi)। जिले में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या अब तेजी से बढ़ने लगी है। एक दिन में 20 से कम मरीजों के मिलने के बाद मंगलवार को करीब सवा पांच माह बाद एक दिन में सर्वाधिक 34 मरीज मिले हैं। इसमें एक मरीज को अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है। इससे पहले 19 फरवरी को एक दिन में 37 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इधर नए मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद एक्टिव केस भी बढ़कर 111 तक पहुंच गया है।
सुश्रुत हॉस्टल बीएचयू, बीएलडब्ल्यू, सुंदरपुर, रमाकांत नगर कालोनी, गायत्री नगर कॉलोनी, अवलेशपुर, सुसुवाही, बड़ागांव, जगतपुर आदि जगहों पर रहने वालों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। दीनदयाल अस्पताल के कोविड वार्ड में एक मरीज को भर्ती कराया गया है, जिसके बाद कुल भर्ती मरीजों की संख्या 4 हो गई है। मंगलवार को होम आईसोलेशन में रहने वाले 16 लोगों को स्वस्थ घोषित किया गया। कोरोना की एक दिसंबर से चल रही तीसरी लहर में पिछले सात महीने में 14448 मरीज मिल चुके हैं।
यह भी पढ़ेंः योगी राज में 800 से अधिक सरकारी वकील बर्खास्त