इंडिया न्यूज, झांसी (IT Raid news) : झांसी में आयकर विभाग की टीम सीए दिनेश सेठी के घर से तिजोरी उखाड़ ले गई। साथ ही दो आयकर विभाग की टीम, दो बोरे दस्तावेज भी उठा ले गई।
आयकर विभाग की टीम ने जानकीपुरम निवासी सीए दिनेश सेठी के घर पर छापा मारा। उस समय सीए के घर पर ताला पड़ा हुआ था। परिवार के सभी सदस्य झांसी से बाहर थे, जबकि सीए मॉर्निंग वॉक पर निकले हुए थे। घर पर आईटी टीम के पहुंचने के बाद वे नहीं लौटे। शुक्रवार को आयकर को जानकारी मिली कि सीए की तबीयत खराब है और उनका इलाज गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। इस पर हेडक्वार्टर की अनुमति के बाद शनिवार को आयकर विभाग की टीम ताले तोड़कर सीए के घर में दाखिल हो गई।
आईटी की कई टीमें एक साथ मिलकर तकरीबन नौ घंटे तक सीए के घर पर पड़ताल करती रहीं। शनिवार को देर रात उन्होंने रवानगी ली। आयकर को सीए के घर में एक तिजोरी मिली। तमाम कोशिशों के बाद भी उसका ताला नहीं खुल पाया। इस पर टीमें अपने साथ सीए की तिजोरी उखाड़कर ले गईं। इतना ही नहीं, दो बोरों में भरकर दस्तावेज भी ले जाए गए। बता दें कि आयकर विभाग ने बिल्डरों के यहां छापेमारी की थी। चार्टर्ड अकाउंटेंट दिनेश सेठी को बिल्डरों के बीच की अहम कड़ी माना जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः रक्षाबंधन से पहले युवक ने फांसी लगाकर दी जान, भूमि विवाद बनी वजह
यह भी पढ़ेंः किसान ट्रैक्टरों पर मजबूती से तिरंगा लगाकर रहे तैयार : राकेश टिकैत, बड़े आंदोलन की चेतावनी
यह भी पढ़ेंः 80 लाख करोड़ रुपये से मजबूत होगी यूपी की अर्थव्यवस्था : सीएम, नीति आयोग की बैठक में प्रदेश की रूपरेखा तय
यह भी पढ़ेंः पटनीटॉप पहुंचा ग्रेट इंडिया रन, धावकों ने 170 किमी की दूरी की तय
यह भी पढ़ेंः चालक से बचने को युवती चलते ट्रक से हाईवे पर कूदी, गंभीर
Connect With Us : Twitter | Facebook